घर में छिपे कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय
हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो कॉकरोच की समस्या को चुटकी बजाते ही सुलझा देगा।
खीरा, सलाद में तो आपको बहुत पसंद होगा लेकिन क्या आप जानते हैं खीरे से निकलने वाली गंध कॉकरोच को भगाने के भी काम आती है।
जहां भी आपको कॉकरोच नजर आएं या कॉकरोच के छिपे होने की आशंका हो, वहां आप खीरे की एक स्लाइस रख दें।
1 खीरे की गंध से कॉकरोच अपने आप भाग खड़े होंगे क्योंकि खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के विकास को बाधित कर देता है और ये कॉकरोच के लिए समस्या पैदा कर देता है।
2 2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर को सूखे आटे में मिलाकर गूंथ लें। इसके बाद इस आटे की गोलियां बनाकर कॉकरोच की चपेट में आए स्थानों पर रख दें। देखिएगा जल्द ही कॉकरोच आपका घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
3 जहां-जहां आपको कॉकरोच नजर आते हैं, वहां-वहां आप लौंग रख दें। फिर देखिए कैसे भागते हैं कॉकरोच।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें